कानपुर के बाद कन्नौज में कालेधन पर प्रहार! ताला काटकर पीयूष जैन के घर छापा
Advertisement
trendingNow11055737

कानपुर के बाद कन्नौज में कालेधन पर प्रहार! ताला काटकर पीयूष जैन के घर छापा

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर वाले घर छापेमारी के बाद इनकम टैक्स और GST विभाग की टीम कन्नौज में पहुंची हुई हैं. वहां पर भी पीयूष जैन का घर है, जिसकी अब तलाशी हो रही है. 

कानपुर के बाद कन्नौज में कालेधन पर प्रहार! ताला काटकर पीयूष जैन के घर छापा

कन्नौज: कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर 3 दिनों से चल रही इनकम टैक्स और GST विभाग की रेड खत्म हो गई है. पीयूष जैन के घर से करीब 170 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है. अल्मारियों से नोटों के बंडल मिले हैं. 

  1. छापेमारी में काटी गई 15-20 अलमारियां
  2. अब कन्नौज में चल रही छापेमारी
  3. करीबियों पर हो सकती है कार्रवाई

छापेमारी में काटी गई 15-20 अलमारियां

दोनों विभागों ने पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से बरामद किए गए 170 करोड़ रुपये कैश को 21 बक्सों में रखा. सरकार से कर चोरी करके इकट्ठा की गई इस धनराशि को SBI के करेंसी चेस्ट में जमा करा दिया गया है. इस छापेमारी के दौरान GST की टीम ने 20 ताले तोड़े और करीब 15-20 अलमारी काटी गईं. GST टीम ने छापेमारी में 1 बैग भरकर चाबियां भी बरामद कीं.

अब कन्नौज में चल रही छापेमारी

फिलहाल पीयूष जैन (Piyush Jain) के कन्नौज वाले घर में दोनों विभागों की छापेमारी चल रही है. GST विभाग की टीम पीयूष जैन के बेटे को साथ लेकर कन्नौज में है. कन्नौज में छापेमारी के कई घंटे बाद टीम आखिरकार एक घर का दरवाजा कटर से काटने में कामयाब हो गई. अब उस घर में तलाशी चल रही है. पीयूष जैन का कन्नौज में पैतृक घर के पास ही एक दूसरा घर भी है. ऐसे में माना जा रहा है कि उन दोनों घरों से भी टीमों को बड़ी रकम हाथ लग सकती है. 

ये भी पढ़ें- 'इत्रलोक' के कितने काले कुबेर! 170 करोड़ बरामद, कन्नौज में कार्रवाई अभी भी जारी

करीबियों पर हो सकती है कार्रवाई

कन्नौज में इस छापेमारी के भी लंबा चलने के आसार जताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पीयूष जैन (Piyush Jain) के नजदीकी दूसरे कारोबारियों और परिवार के लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news