नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की संख्या में ही नहीं बल्कि पिछले एक साल में स्मार्ट कार्ड की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है. आरटीआई के जवाब में मुहैया कराए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में मेट्रो ने प्रतिदिन करीब 15,650 कार्डों की बिक्री की थी. इस साल इस दौरान यह आंकड़ा गिरकर 12,250 पर पहुंच गया. बहरहाल, ऐसा माना जा सकता है कि यह गिरावट स्वाभाविक है, लेकिन इसके बावजूद अधिक से अधिक लोग स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में केवल मामूली वृद्धि ही हुई है. अक्तूबर 2016 में यह 69.94 प्रतिशत था जो 2017 अक्तूबर में 70.84 प्रतिशत हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने हालांकि बताया कि बिक्री में भिन्नता के बावजूद, स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर 2016 में स्मार्ड कार्ड की बिक्री रोजाना क्रमश: 16000, 16500, 15,200 और 14,900 थी. वहीं इस साल इन माह में स्मार्ड कार्ड की बिक्री क्रमश: 12,900, 12,400, 11,700 और 12,000 रही.


मेट्रो ने इस दौरान दो बार मई और अक्तूबर में अपने किराए में बढ़ोतरी की है. अक्तूबर में दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी के बाद रोजाना यात्रियों की संख्या में करीब तीन लाख की गिरावट आई है. डीएमआरसी और सेंटर ने कहा कि यात्रियों की संख्या में आई गिरावट के लिए केवल किराए में वृद्धि को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, बल्कि इसके लिए रविवार, दीवाली और छठ पूजा आदि भी जिम्मेदार है. उन्होंने किराए में बढ़ोतरी के फैसले को कंपनी की ‘कार्यक्षमता’ के लिए आवश्यक बताते हुए ठीक ठहराया.