जापान में क्यों बढ़ रहा विंटेज कारों का क्रेज, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
एक तरफ जहां दुनिया में लोगों में सुपर कार को लेकर दीवानगी बढ़ रही है. वहीं जापान के टोक्यो में विंटेज कार का क्रेज है.
नई दिल्ली: आज के Fast and Furious जमाने में अगर आप पुरानी गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपको हमारी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. जापान में आजकल पुरानी गाड़ियों को मॉडिफाइड करके बेचा जा रहा है और ये गाड़ियां लोगों का काफी ध्यान खींच रही हैं. आप कह सकते हैं कि इन गाड़ियों ने नई गाड़ियों को भी फेल कर दिया है. इनकी सबसे बड़ी खासियत है, आधुनिक इंजन.
रेसिंग कार नहीं कर सकती विंटेज कार की खूबसूरती का मुकाबला
एक तरफ जहां दुनिया में लोगों में सुपर कार को लेकर दीवानगी बढ़ रही है. वहीं जापान के टोक्यो में कुछ लोगों में विंटेज कार का क्रेज है. लोगों का मानना है कि विंटेज कार की खूबसूरती का मुकाबला सुपर रेसिंग कार नहीं कर सकती. विंटेज कार के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए ये लोग टोक्यो की सड़कों पर निकले. विंटेज कार रैली में कैडिलेक, शेवरोले और दूसरी क्लासिक मॉडल की कारें देखने को मिलीं. इस विंटेज कार रैली में जो सबसे पुरानी कार दिखी वो वर्ष 1941 की कैडिलेक और वर्ष 1929 की फोर्ड की कार थी.
विटेंज कारों के मालिकों का कहना है कि इसका डिजाइन उन्हें बहुत पसंद है. आजकल की सभी कारें एक जैसी ही होती हैं लेकिन पुरानी कारों का कोई जवाब नहीं है. कार का डिजाइन हवाई जहाज की तरह दिखता है.
यहां 20वीं सदी के मध्य की कारें भी कहीं से पुरानी नहीं लगतींं. कुछ ऐसी कारें भी हैं जिनमें ड्राइवर की सीट देखकर ऐसा लगेगा, जैसे ये हवाई जहाज का कॉकपिट है. इसमें ढेर सारे डिस्प्ले और चमकदार बटन भी लगे हैं. पहिए को देखकर ऐसा लगता है कि जैसा ये कोई बड़ा गेमिंग कंट्रोलर हो. इसमें लगाए डिस्प्ले और बटन्स हाईटेक हैं. कार को ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली कार का लुक दिया गया है और इसका नाम है, द नाइट इंडस्ट्रीज 2000 या K.I.T.T.
रखना पड़ता है ज्यादा ध्यान
वैसे सभी कारें बहुत ही ज्यादा अच्छी हैं. लेकिन पुरानी होने की वजह से अक्सर दिक्कतें आती हैं. कार मालिकों का कहना है कि आपको इसका ध्यान रखना पड़ता है, तभी आप अपने सपनों की कार चला पाते हैं. ये सब करने में अच्छा लगता है. शायद नई कार चलाने में ये बात नहीं होती.
ईंधन की बचत के साथ ये खासियत भी
जापान में प्रैक्टिकल कारों का जमाना है. मतलब ये कारें ईंधन तो बचाती ही हैं. इनमें जगह भी ज्यादा है और ये बहुत कम खराब होती हैं.
कार वॉलेट कंपनी के मालिक हीरायुकी वाडा कहते हैं, 'जब आप उम्रदराज हो जाते हैं, तब आप उन कारों को ज्यादा पसंद करते हैं जिनका ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. जब आप जवान होते हैं तो ऐसी कार चलाना चाहते हैं जो इंजन ऑन करते ही फुल स्पीड पकड़ ले, जबकि पुराने इंजन को गर्म होने में कम से कम 10 मिनट लगते हैं और विंटेज कार की यही खासियत होती है.'
वाडा टोक्यो के पास कार पार्किंग का बिजनेस करते हैं. वो पुरानी कारों को नया लुक देने के लिए लगातार 3 से 4 दिन तक मेहनत करते हैं. वाडा की पसंद अमेरिकन कारें हैं, खासकर पुलिस की पुरानी कारें, जिन्हें वो फिल्म की शूटिंग के लिए किराए पर भी देते हैं.