DNA ANALYSIS: नौकरी दिलाने के नाम पर 27 हजार युवाओं से ठगी
राजधानी दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लोगों ने 27 हजार युवाओं को अपने जाल में फंसाया है.
नई दिल्ली: आप सभी जानते हैं कि रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए हमने ZEE NEWS पर ज़ी रोजगार के नाम से एक मुहिम शुरू की है. हमारा मकसद रोजगार के अवसरों की सही जानकारी आप तक पहुंचाना है.
जैसा कि आपको मालूम होगा कि आए दिन देश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दिए जाने की खबरें आती हैं.
राजधानी दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लोगों ने 27 हजार युवाओं को अपने जाल में फंसाया है.
आरोपियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय में नौकरी के लिए एक फर्जी वेबसाइट बनाई. फिर युवाओं से ऑनलाइन 1 करोड़ 9 लाख रुपए जमा भी करा लिए. दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट चलाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को आरोपियों के पास से 49 लाख रुपए, 3 लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन मिले हैं.
इस खबर के पीछे हमारा मकसद आपको सावधान करना है. आप ऐसे लोगों के झांसे में बिल्कुल न आएं जो पैसे लेकर नौकरी दिलाने का वादा करते हैं. फर्जी वेबसाइट और फेक विज्ञापनों के जाल में बिल्कुल न फंसे. रोजगार से जुड़े अवसरों की जानकारी के लिए ZEE NEWS की मुहिम ZEE रोजगार जरूर देखें. यहां पर आपको जो जानकारी दी जाती है वो सौ प्रतिशत सच होती है.