नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कोविड-19 (COVID-19) से जुड़े कई मिथक वायरल हो रहे हैं. कोरोना से जुड़ा एक सवाल लोगों के मन में है कि क्या गर्म पानी से नहाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है? इस सवाल का जवाब सरकार से जुड़े एक ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया फाइट्स कोरोना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक, गर्म पानी से नहाने से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है. लेकिन रोज स्नान कर शारीरिक स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जाती है. जो अप्रत्यक्ष रूप से कई संक्रमणों के खतरे को कम कर सकती है.


ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग! प्लाज्मा बैंक पर दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान



आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 50 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अबतक 5,48,318 दर्ज की गई है. जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 16,475 हो गया है. राहत की बात यह है कि कोरोना से अब तक 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं. 


ये भी देखें-