Dominica to honour PM Modi with 'Dominica Award of Honour' : कैरेबियाई देश डोमिनिका की सरकार ने कहा है कि वह इस महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगी. प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका के लिए मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के लिए प्रदान किया जा रहा है. डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि डोमिनिका राष्ट्रमंडल के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया है, ‘फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को कोविड-19 से बचाव के टीके एस्ट्राजेनेका की 70,000 खुराक की आपूर्ति की- दिल को छू लेने वाला एक उपहार जिसने डोमिनिका को अपने अन्य कैरेबियाई पड़ोसियों को सहयोग देने में सक्षम बनाया.’ बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर जलवायु अनुकूल निर्माण पहल तथा सतत विकास को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है.


बयान में प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के हवाले से कहा गया कि यह पुरस्कार डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता के प्रति डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है. बयान में स्केरिट ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी डोमिनिका के एक सच्चे साथी रहे हैं, खासकर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय में. उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और हमारे देशों के बीच मज़बूत संबंधों के प्रतिबिंब के रूप में उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना सम्मान की बात है.


अधिकारियों ने कहा हम इस साझेदारी को आगे बढ़ाने और प्रगति और लचीलेपन के अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. बयान में ये भी कहा गया कि पुरस्कार की पेशकश स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर बल दिया तथा इन मुद्दों के समाधान में डोमिनिका और कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.