ह्यूस्टन: हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में बोलेत हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) और पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के संविधान एक ही तीन शब्दों - we the people के  साथ शुरू होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका और भारत के बीच में जो संबंध है वह पहले से अधिक मजबूत है हमारे संबंध हमारे सामान्य मूल्यों पर आधारित हैं हम स्वतंत्र देश हैं हम अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता को बहुत प्रिय मानते हैं.' 



अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम स्वतंत्रता को बहुत चाहते हैं हमारे जो राष्ट्रीय संविधान हैं एक ही शब्दों के साथ को शुरू होते हैं हम लोग तीन शब्द हम दोनों के संविधान में हैं.'



डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत एक 'मजबूत रक्षा साझेदारी' स्थापित कर रहे हैं और दोनों पक्ष जल्द ही नए रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं. एनआरजी स्टेडियम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'पिछले एक दशक में भारत में अमेरिकी रक्षा बिक्री 18 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.' उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही कई नए रक्षा सौदों को पूरा करना चाहते हैं. इनमें से कईयों पर काम चल रहा है.'


ट्रंप ने कहा, 'हम अमेरिकी अंतरिक्ष बल का निर्माण कर रहे हैं और अंतरिक्ष सहयोग में हाथ मिलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. नवंबर में भारत और अमेरिका हमारे रक्षा समझौते की प्रगति का प्रदर्शन करेंगे, जिसके तहत सैन्य अभ्यास 'टाइगर ट्रायंफ' आयोजित किया जाएगा. यह बहुत अच्छा नाम है. बहुत अच्छा नाम.' उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अपने राष्ट्रों को 'पहले से कहीं अधिक समृद्ध बनाने' के लिए काम कर रहे हैं.