PAK ने करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन के लिए मनमोहन सिंह को दिया न्योता, स्वीकार नहीं करेंगे पूर्व PM
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान का न्यौता स्वीकार नहीं करेंगे. करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए 9 नवंबर को खोला जाएगा.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) पाकिस्तान (Pakistan) का न्यौता स्वीकार नहीं करेंगे. करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए 9 नवंबर को खोला जाएगा. पाकिस्तान ने डॉ. सिंह को न्यौता भेजा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री एसएम कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने यह जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि डॉ. सिंह पाकिस्तान का न्यौता स्वीकार नहीं करेंगे. पाकिस्तान की यह नई चाल है लेकिन नाकाम होगी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, "हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित करना चाहेंगे. वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. हम उन्हें औपचारिक आमंत्रण भी भेजेंगे."
दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में भारत का डंका, पाकिस्तान टॉप 10 में भी नहीं शामिल
LIVE टीवी:
पाकिस्तान ने कूटनीतिक चाल चलते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण नहीं भेजा, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है. पाकिस्तान की यह कूटनीति सफल नहीं होगी.