Omicron के कारण अब इन राज्यों ने लगाईं नई पाबंदियां, बाहर निकलने से पहले जान लें नियम
कोरोना के बढ़ते मामले अब हर राज्य के लिए चिंता का मुद्दा बनते जा रहे हैं. ऐसे में सभी राज्य अपने स्तर पर इससे लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले अब हर राज्य के लिए चिंता का मुद्दा बनते जा रहे हैं. ऐसे में सभी राज्य अपने स्तर पर इससे लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा अब 1 और राज्य ने भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. शुक्रवार शाम गुजरात सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. साथ ही हरियाणा सरकार भी नाइट कर्फ्यू पर विचार कर रही है.
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अब गुजरात के कुछ जिलों में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगेगा. 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हर रोज पूरे यूपी में और गुजरात के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगेगा.
गुजरात में इन जगहों पर रहेगा नाइट कर्फ्यू
गुजरात के मुख्यमंत्री ऑफिस ने कहा कि 25 दिसंबर से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में वर्तमान COVID-19 स्थिति को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.
देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले
भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक इसके 358 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां 88 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 67 केस दर्ज किए गए हैं. देशभर में ओमिक्रॉन से संक्रमित 358 मरीजों में से 114 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
बाहर से आने वालों पर ऐसी पाबंदियां
गौरतलब है कि दुबई से मुंबई आने वाले मुंबई के निवासियों को 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा. एयरपोर्ट पर इनको RT-PCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं होगी. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले लेकिन मुंबई से बाहर जाने वाले मुसाफिरों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाने की इजाजत नहीं होगी.
LIVE TV