अश्लील वीडियो बना कर करते रहे ब्लैकमेल! तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या! पुलिस ने दो राजस्थानी युवक को किया गिरफ्तार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2596005

अश्लील वीडियो बना कर करते रहे ब्लैकमेल! तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या! पुलिस ने दो राजस्थानी युवक को किया गिरफ्तार

Nurpur News: अश्लील विडियो बना कर युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो राजस्थानी युवक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फतेहपुर पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया. 

अश्लील वीडियो बना कर करते रहे ब्लैकमेल! तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या! पुलिस ने दो राजस्थानी युवक को किया गिरफ्तार

Nurpur News: फतेहपुर पुलिस ने राजस्थान के मेवात में जाकर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर लोगों से पैसे लूटता था तथा पैसे न देने की एवज में अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकियां गिरोह द्वारा लोगों को दी जाती थी, लेकिन एक युवक द्वारा आत्महत्या केस की जांच करते हुए फतेहपुर पुलिस के हाथ लगा कुछ ऐसा कि जिसे देखकर सबके होश उड़ गए.

दरअसल, जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत मच्छोट के युवक मुनीश राणा ने दिसंबर 2023 को आत्महत्या कर ली थी, जिसकी तफ्तीश करते हुए पुलिस चौंकी प्रभारी विकास दीप शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम में शामिल हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार ने मामले की तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए आत्महत्या को मजबूर करने वाले दो युवकों को राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार कर एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर एएसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि मृतक के चाचा एवं सबंन्धित पंचायत प्रधान हरपाल सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. प्रधान हरपाल के अनुसार, भतीजा मुनीश राणा उन्ही की गाड़ी चलाता था जो कि दिसम्बर 2023 से काफी परेशान रहने लगा और उसके नंबर पर एक महिला की आवाज में पैसे की मांग की जाती थी.
जांच में पता चला कि मृतक दो बार पैसे भेज भी चुका था, लेकिन अभी उससे पैसे मांग कर ब्लैकमेल करने की धमकियां दी जा रही थी.

इसी बीच परेशान होकर एका एक मुनीश राणा लापता हो गया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी. इसी दौरान पहली जनवरी 2024 को उसका शव घर से थोड़ी ही दूरी पर जंगल में मिला. जिस पर पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो युवकों सचिन तथा पंकज निवासी जिला अलवर राजस्थान को राजस्थान के ही मेबात में जाकर धर दबोचा जिन्हें पुलिस चौकी के बाद पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया तथा पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. 

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

Trending news