अमृतसर: पंजाब (Punjab) में 20 फरवरी को विधान सभा के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं. अमृतसर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियों के लोग मुझे दिन-रात गाली दे रहे हैं आखिर मेरा कसूर क्या है मैंने तो सिर्फ लोगों के विकास के बारे में बात की. मैंने पंजाब की तरक्की और बच्चों के पढ़ाई लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा करने की बात कही है.


'बीजेपी-कांग्रेस कर रहीं साजिश'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM केजरीवाल ने ये भी कहा, 'सारी पार्टियां मुझे और भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं. अमित शाह, प्रियंका गांधी ने कल मुझे गालियां दी. हमारा कसूर क्या है. पंजाब में स्कूल अच्छा करने की बात कह रहे हैं. ये पार्टियां चाहती हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार न बने.'


उन्‍होंने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि सब मिलकर पंजाब को बचाएं.चुनाव के कम दिन बचे हैं. अब दारू और पैसा बंटना शुरू होगा, लेकिन फिसल मत जाना क्योंकि पंजाब बचाना है.


ये भी पढ़ें- 'दिल्ली से चल रहे थे कैप्टन तो हमने बदल दिया CM, पंजाब से चलने वाले चन्नी को चुनो':प्रियंका गांधी


पंजाब को लूटने वालों के सपने में भूत बनके आता हूं: केजरीवाल


सीएम केजरीवाल ने कहा, 'चन्नी साहब के सपने में आने लगा हूं, रात को वो डर कर उठ जाते हैं. वो रोते रहते हैं कि धीरे धीरे कांग्रेस खत्म हो जाएगी. आजकल चन्नी साहब सो नहीं पा रहे, वो जैसे ही आंख बंद करते हैं, उनके सपने में मैं भूत की तरह आता हूं और वे उठ जाते हैं. जितने भी लोग हैं जो पंजाब को अबतक लूटते आ रहे हैं, उनके सपनों में आजकल मैं ही आ रहा हूं.'


'राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे'


अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ा सवाल पूछने पर केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश की सुरक्षा है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. बॉर्डर से टिफिन बम, ड्रग्स आते हैं, इसके पीछे रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार है. 


ये भी पढ़ें - तेलंगाना के CM केसी राव ने सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल, किया इस नेता का समर्थन


'AAP नशा बंद करेगी और बॉर्डर सुरक्षित रहेगा'


केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की सत्ता में बहुमत मिलने के बाद उनकी पार्टी नशा बंद करेगी तो बॉर्डर भी सुरक्षित रहेगा. बकौल केजरीवाल, 'दिल्ली में शराब की 550 दुकानें हैं. गुजरात में अवैध दारू की नदी बहती है उसका पैसा किसके पास जाता है?


दिल्ली से ही चलती है चन्नी की सरकार: केजरीवाल


पंजाब की अपनी पहली जनसभा में रविवार को प्रियंका गांधी ने अमरिंदर सिंह की सरकार दिल्ली से चलने का आरोप लगाते हुए पंजाब से चलने वाले चन्नी की सरकार को वोट देने की अपील की थी. उसको लेकर केजरीवाल ने कहा, 'कांग्रेस के लोग आपस में लड़ रहे हैं. बात बात में कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली जाना पड़ता था, आज चन्नी भी दिल्ली में बैठे रहते हैं. लेकिन केजरीवाल पंजाब आता है. चन्नी साहब बार बार दिल्ली जा रहे, सिद्धू खुद दिल्ली में बैठे रहते हैं. ऐसे में कोई बताए भला भगवंत मान कितने बार दिल्ली आए. यानी साफ है कि कांग्रेस की सरकार दिल्ली से ही चलती है.'


LIVE TV