नई दिल्ली: बिहार विधान सभा (Bihar Election) समेत देशभर की 56 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव से जुड़े मसलों पर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक जारी है. चुनाव प्रचार (Election campaign ) से संबंधित दिशा-निर्देशों को चुनाव आयोग (Election Commission) की हरी झंडी मिलने के बाद आज गाइडलाइन्स फ्रेम करने की अंतिम तारीख है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रेमिंग का काम होने के बाद जल्द ही इससे जुड़ी गाइडलाइन जारी हो सकती है. चुनाव की तारीख और चुनाव कितने चरणों में होगा, चुनाव आयोन ने इसपर अंतिम फैसला नहीं लिया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार आयोग बिहार में कम चरण में ही चुनाव कराने के विकल्प का इस्तेमाल कर सकता है. यानि कोरोना काल के बीच बिहार विधान सभा के चुनाव 2 से 3 चरण में हो सकते हैं. बता दें कि बिहार में चुनाव आमतौर पर 5 से 6 चरण में होता है. 


ये भी पढ़ें: Facebook controversy: शशि थरूर को आईटी मामलों की संसदीय समिति से हटाने की मांग


ये नियम जरूरी
नई गाइडलाइंस के तहत नामांकन भरने के वक्त उम्मीदवार के साथ सिर्फ 2 से 3 लोगों को जाने की इजाजत होगी. वहीं रोड शो में गाड़ियों की संख्या भी सीमित की गई है. डोर टू डोर अभियान (door to door campaign) अभियान में उम्मीदवार के साथ सिर्फ 3 से 4 लोग होंगे. पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर मतदान के दिन सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ, मास्क और ग्लव्स पहनना होगा. मतगणना में भी ये नियम लागू रहेगा.


LIVE TV