ED Action: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की फिर बढ़ी मुश्किलें, CBI के बाद ED कसेगा शिकंजा
ED Action Against Karti Chidambaram: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम पर CBI के बाद अब ED कार्रवाई करने की तैयारी में है. चीनी नागरिकों को रिश्वत के बदले वीजा के मामले में ईडी ने भी मामला दर्ज कर जांच तेज करने का फैसला लिया है.
ED Action Against Karti Chidambaram: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुसीबतें बढ़ सकती है. चीनी नागरिकों को रिश्वत के बदले वीजा के मामले में ईडी ने भी मामला दर्ज कर जांच तेज करने का फैसला लिया है. ईडी ने सीबीआई से कुछ दस्तावेजों की डिटेल मांगी है, ताकि जांच में शामिल किया जा सके. ये दस्तावेज सीबीआई को कार्ति के ठिकानों पर छापेमारी में मिले थे.
CBI ने कार्ति के ठिकानों पर मारे थे छापे
कुछ सालों पहले पंजाब में स्थापित एक पावर प्रोजेक्ट के लिए चीन मूल (Chinese) के करीब 263 लोगों को गलत तरीके से यानी अवैध तौर पर पैसे अर्जित करके उन लोगों को वीजा उपलब्ध कराने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई ने एक FIR दर्ज करके छापेमारी की कार्रवाई की थी.
अब ED ने दर्ज किया मामला
अब उसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसी मामले को दर्ज कर लिया है. सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत इस केस को टेकओवर कर लिया है. ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक जल्द ही इस मामले में ईडी द्वारा कार्ति चिदंबरम सहित कई अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
ED ने CBI से मांगी डिटेल्स
ईडी के सूत्र के मुताबिक दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में इस मामले को दर्ज करने के बाद आगे की जांच प्रारंभ कर दी गई है. इस मामले में सीबीआई से ED की एफआईआर सहित कुछ दस्तावेज प्रदान किया गया है, लेकिन ईडी ने हाल में ही एक और खत सीबीआई को लिखा है और सीबीआई की छापेमारी के दौरान मिले अन्य दस्तावेजों और सबूतों की डिटेल्स मांगा है, जिससे ये मामला और बेहतर से जांचा जा सके.
ये भी पढ़ें- 'वंदे मातरम को मिले राष्ट्रगान जैसा दर्जा', दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
LIVE TV