Satyendar Jain: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED की रेड, स्कूल प्रमोटर के घर पड़ा छापा
Satyendar Jain News: दिल्ली में सत्येंद्र जैन से जुड़े मामलों को लेकर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम एक्शन मोड में नजर आई है. ईडी के सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है.
ED Raid in Satyendra Jain money laundering case: निदेशालय (ED) के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है. रेड डालने वाली टीम के अधिकारियों के मुताबिक संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी कम से कम 10 आवासीय और व्यावसायिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं.
एजुकेशन सेक्टर के प्रमोटर के घर रेड
वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि एक प्रमुख स्कूल चलाने वाले व्यवसायिक समूह के कई प्रमोटर से जुड़े परिसरों पर भी छापेमारी हो रही है. ईडी ने 57 साल के सत्येंद्र जैन को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो न्यायिक हिरासत (JC) में हैं और उनकी जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है.
ये भी पढे़ं- अग्निपथ' का विरोध: बिहार में डिप्टी CM के घर पर हमला, फूंकी गईं ट्रेनें; जानिए 10 लेटेस्ट अपडेट
बेहिसाब कैश और ज्यूलरी का खुलासा
एजेंसी ने दावा किया है कि जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की ‘बेहिसाब’ नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं.
जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए (PMLA) के तहत एजेंसी जांच कर रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री जैन के पास फिलहाल दिल्ली का कोई विभाग नहीं है.
ये भी पढ़ें- Shafiqur Rahman Barq: PM मोदी, अमित शाह पर SP के मुस्लिम सांसद ने दिया विवादित बयान, लगाया ये आरोप
संपत्ति की हो चुकी है कुर्की
बताते चलें कि इसी साल अप्रैल में, ईडी ने जांच के तहत जैन के परिवार और उनके ‘स्वामित्व वाली और उनके द्वारा नियंत्रित’ कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.
ईमानदार और देशभक्त नेता को फंसा रही सरकार: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जैन को एक ‘बेहद ईमानदार देशभक्त’ बातते हुए कहा है कि उन्हें ‘झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.’ केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैन ईडी की जांच में पाक साफ साबित होंगे.
(इनपुट: PTI)
LIVE TV