कोलकाता: ईडी (ED) ने टीएमसी (TMC) के राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की. ईडी ने सिंह के नई दिल्ली (Delhi) और चंडीगढ़ ( Chandigarh ) में अलकेमिस्ट ग्रुप से जुड़ी 14 संपत्तियों पर छापेमारी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों के मुताबिक टीएमसी सांसद के खिलाफ कथित पोंजी धोखाधड़ी और आवास घोटाले से जुड़े मामले में अतिरिक्त सबूतों को हासिल करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की गई. 



टीएमसी सांसद के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. यह घोटाला करीब 1,900 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. एजेंसी ने इससे पहले केडी सिंह से संबंधित अलकैमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लि नाम की कंपनी की 239 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है.


यह छापेमारी ऐसे वक्त में की गई जब टीएमसी चीफ दिल्ली में थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.