नई दिल्‍ली: वैक्‍सीन की कमी के चलते देश की राजधानी दिल्‍ली में 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले लोगों के लिए आज टीकाकरण रोक दिया गया है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि केंद्र द्वारा दी गईं Covid-19 वैक्‍सीन खत्‍म हो गईं हैं इसलिए आज से दिल्‍ली में युवाओं के लिए टीकाकरण बंद करना पड़ा है. इसके साथ ही उन्‍होंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि सरकार तुरंत सभी कंपनियों को वैक्‍सीन (Vaccine) बनाने का आदेश दे.  


दिल्‍ली में कम हुए संक्रमण के मामले 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने कहा, 'आज मेरे पास एक खुशखबरी भी है और एक चिंता की भी बात है. दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं. यहां अब 2,200 केस आये हैं लेकिन खतरा अभी भी है. लिहाजा सुरक्षा उपाय अपनाना जारी रखें. हालांकि आज से हमें दिल्ली में युवाओं के लिए टीकाकरण बंद करना पड़ा है. केंद्र के द्वारा दी गयी वैक्सीन खत्‍म हो गई है. हमने केंद्र को भी लिखकर बताया है, साथ ही वैक्सीन भी मांगी है. दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्‍सीन डोज चाहिए लेकिन मई में सिर्फ 16 लाख डोज मिले हैं.'


 



यह भी पढ़ें: Corona Vaccine का पेटेंट ट्रांसफर आसान नहीं, बच्चों की वैक्सीन के लिए जल्द शुरू होगा ट्रायल: Bharat Biotech


केंद्र सरकार को दिए सुझाव 


केजरीवाल ने आगे यह कहते हुए कि कोरोना को रोकने में टीका सबसे असरदार तरीका है और दिल्‍ली में अभी ढाई करोड़ वैक्‍सीन डोज की जरूरत है, केंद्र को कुछ सुझाव भी दिए. मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार तुरंत सभी कंपनियों को वैक्सीन बनाने का आदेश दे, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा टीके मिल सकें. सरकार को अगले 24 घंटे में यह आदेश दे देना चाहिए. साथ ही सभी विदेशी टीकों का इस्‍तेमाल करने की इजाजत मिलनी चाहिए. कुछ देशों के पास ज्‍यादा वैक्‍सीन है, लिहाजा भारत सरकार को उनसे वैक्‍सीन मांगने चाहिए.'