Assembly Elections 2024: इस राज्य में 10 साल बाद होने जा रहा चुनावों का ऐलान, महाराष्ट्र को लेकर `सस्पेंस`
Election Commission Press Conference: सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की समय-सीमा तय कर रखी है. हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है
Election Commission News: चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान करने जा रहा है. हालांकि आयोग ने मीडिया को भेजे आमंत्रण में ये नहीं बताया है कि कहां-कहां चुनाव होंगे लेकिन कुछ दिन पहले चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया गया था. इसलिए माना जा रहा है कि इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इसी साल 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की समय-सीमा तय कर रखी है. हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन आयोग ने अभी तक महाराष्ट्र का दौरा नहीं किया है. इसलिए इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान बाद में हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर
इससे पहले 14 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ मीटिंग की थी. गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया 30 सितंबर, 2024 तक पूरी हो जानी चाहिए. जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षों के बाद चुनाव होने जा रहा है. वहां पर पिछली बार 2014 में चुनाव हुआ था. उसके बाद पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार बनी थी लेकिन जून 2018 में सीएम महबूबा मुफ्ती की सरकार से भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया. उसके बाद सरकार गिर गई.
Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, मुलायम-मायावती भी रह गए पीछे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पिछले दिनों चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने गया था. उस दौरान राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि चुनाव आयोग यहां जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
हरियाणा
हरियाणा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को पूरा हो रहा है. वहां की 90 सीटों पर चुनाव होना है. 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं और उसने दुष्यंत चौटाला की जेजेपी से गठबंधन कर सरकार बनाई थी. जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं. इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट गया था. 2024 के विधानसभा चुनावों में चतुष्कोणीय मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और जेजेपी के बीच होने की संभावना है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!