नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें बिहार (Bihar) के शिवहर में घोड़े पर बैठकर एक कर्मचारी बिजली बिल वसूल रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद बिजली फ्रेंचाइजी के कर्मी पर एक्शन हुआ है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी कर्मी को नौकरी से निकालने के निर्देश जारी किए हैं.


घोड़े पर बैठकर बिल वसूलना पड़ा महंगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कुछ दिन पहले शिवहर के फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था. घोड़े पर बैठ कर बिल वसूलना अभिजीत को भारी पड़ गया. बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगा थी. कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेज दी है. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी के कर्मी अभिजीत तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने स्टूडेंट्स के साथ किया ऐसा डांस, वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ


'सुर्खियों में आने के लिए ऐसा किया'


इस मामले में कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी थी. उसे कार्यमुक्त किया जाएगा. उसने सोची-समझी साजिश के तहत या किसी के उकसावे में आकर घोड़े पर बैठकर बिजली बिल बसूली का नाटक किया था. यह साजिशपूर्ण कार्य है. उन्होंने ये भी बताया कि विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है. उसने सुर्खियों में आने के लिए ऐसा किया. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने पहले ही कहा था कि यह उसका व्यक्तिगत फैसला है.


ये भी पढें- बंद हो जाएंगी मुफ्त वाली स्कीमें? राज्यों की हालत हो रही खस्ता; PM को दिया गया अपडेट




सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो


गौरलतब है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलते दिखा था. जिसमें उसने पेट्रोल महंगा होने के कारण बाइक के बदले घोड़े पर बैठकर बिजली वसूलने की बात कही थी. वो विशुनपुर किशुनदेव गांव का निवासी है और जाफरपुर में फ्रेंचाइजी के रूप में बिजली बिल वसूलता है.


LIVE TV