रायपुर: छत्तीसगढ़ में चर्चित दाऊ कल्याण अस्पताल में 50 करोड़ के घोटाला मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. नया खुलासा चौंकाने वाला है. दाऊ कल्याण अस्पताल के अधिक्षक रहे पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के चेंबर से सटे बेडरूम की चर्चा जोरो पर है. चर्चा उनके चेंबर को लेकर भी है जिसमें दरवाजा रिमोट कंट्रोल से खुलता है. दाऊ कल्याण मल्टी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने चेंबर बनाया था. चेंबर इतनी हाई सेक्योरिटी में था जिसमें उनकी मर्जी के बिना कोई प्रवेश नहीं कर सकता. यहां अधीक्षक के चेम्बर से लगा बेडरूम बनाया गया है. यहां डबल बेड और रेफ्रिजरेटर है. इसी से सटा वॉशरूम है. वॉशरूम में दो दरवाजे हैं एक दरवाजा बेडरूम से दूसरा दरवाजा दूसरे रूम में खुलता है जहां से बाहर जाने का रास्ता है. यहां कोड सिस्टम से खुलने वाला लॉकर है, जहां कई दस्तावेज रखे होने की बात कही जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीकेएस में 50 करोड़ के घोटाले की जांच कर रही पुलिस ने इस लॉकर को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसके कोड के बारे में डॉक्टर पुनीत गुप्ता को जानकारी है. अधीक्षक के चेम्बर को भी काफी खर्च कर हाईटेक बनाया गया है. सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी के बाद भी जब तक अंदर से रिमोट कंट्रोल द्वारा बटन न दबाया जाए डोर नहीं खुल सकता. कैमरे में देखने के बाद यह तय किया जाता था कि किस शख्स के लिए बटन दबाना है. 



दाऊ कल्याण अस्पताल में अधीक्षक रहते डॉक्टर पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ के घोटाले का आरोप है. उन पर यह भी आरोप लगा है कि, उन्होने अपने चहेतों को वित्त विभाग की अनुमति के बगैर नौकरी पर रखा है. टेंडर नियमों का पालन किए बगैर उन्होंने कई फर्मों को बेजा लाभ देने का अरोप भी पुनीत गुप्ता पर है. पुनीत गुप्ता के खिलाफ अस्पताल अधिक्षक के के सहारे ने गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पुनीत गुप्ता को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे बयान दर्ज कराने नहीं पंहुचे इसके बाद पुलिस ने उनके निजी अस्पताल में छापा मारा, लेकिन वे फरार हो चुके थे. 



पुलिस सरगर्मी से पुनीत गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है. इस मामले में प्रदेश में सियासत भी चल रही है. सीएम भूपेश बघेल चौकीदार के बहाने पूर्व सीएम रमन सिंह पर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने अपने दामाद के फरार होने के सवाल पर कहा है कि, वे समय पर कोर्ट में उपस्थित होंगे. कोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.