विमान के पायलट डीवी साठे के घर पहुंचा Zee News, सिक्योरिटी इंचार्ज ने कही ये बात
बिल्डिंग के सिक्योरिटी इंचार्ज विजय ने Zee News से बातचीत में कहा कि दीपक सर बहुत ही अच्छे इंसान थे, अभी कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई थी. दीपक का परिवार सुबह ही केरल के लिए रवाना हो गया.
मुंबई: शुक्रवार देर शाम करीबन 7:30 बजे केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में एयर इंडिया का विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया था. जिसमें पायलट और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और 127 लोग घायल हैं.
विमान के प्रमुख पायलट दीपक वसंत साठे मुंबई के पवई इलाके में फ्लावर बिल्डिंग में रहते थे. पिछले कई साल से वो अपनी पत्नी के साथ यहां रहते थे. बिल्डिंग के सिक्योरिटी इंचार्ज विजय ने Zee News से बातचीत में कहा कि दीपक सर बहुत ही अच्छे इंसान थे, अभी कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई थी.
सिक्योरिटी इंचार्ज के मुताबिक दिवंगत पायलट दीपक का परिवार सुबह ही केरल के लिए रवाना हो गया. आपको बता दें कि ये विमान दुबई से केरल की तरफ आ रहा था, जहां लैंडिंग के वक्त विमान हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़े- केरल विमान हादसा: क्रैश लैंडिंग, चश्मदीदों ने बताया कितना खतरनाक था वो मंजर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस विमान में 10 बच्चों समेत कुल 191 यात्री सवार थे. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ केरल के मुख्यमंत्री ने कहा है कि विमान हादसे में घायल लोगों को उचित इलाज करवाया जाएगा.