केरल विमान हादसा: क्रैश लैंडिंग, चश्मदीदों ने बताया कितना खतरनाक था वो मंजर
Advertisement
trendingNow1725062

केरल विमान हादसा: क्रैश लैंडिंग, चश्मदीदों ने बताया कितना खतरनाक था वो मंजर

बारिश के बीच स्थानीय नागरिकों और पुलिस सहित बचावकर्मियों ने विमान से घायल यात्रियों को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई. विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया और इलाके में चीख पुकार मच गई.

फोटो साभार: PTI

कोझिकोड: दुबई से आ रहे विमान के अचानक खाई में गिर जाने से यहां चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने इलाके को दहला दिया. एयर इंडिया का विमान शुक्रवार शाम को केरल में कोझिकोड (Kozhikode) हवाई पट्टी से फिसल कर खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.

बारिश के बीच स्थानीय नागरिकों और पुलिस सहित बचावकर्मियों ने विमान से घायल यात्रियों को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई. विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया और इलाके में चीख पुकार मच गई.

इस दौरान चार से पांच साल के छोटे बच्चे बचावकर्मियों की गोद में चिपके दिखाई दिए और यात्रियों का सारा सामान यहां वहां बिखरा था. तेज आवाज सुन कर स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े.

ये भी पढ़े- DNA ANALYSIS: 'टेबलटॉप रनवे' जहां से टेकऑफ और लैंडिंग दोनों ही मुश्किल

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि तेज आवाज सुन कर वो हवाईअड्डे की ओर भागा था. छोटे बच्चे सीटों के नीचे फंसे हुए थे, बहुत से लोग घायल थे और ये बेहद दुखद था. उनमें से कई की हालत गंभीर थी. कई लोगों के पैर टूटे हुए थे, मेरे हाथ और कपड़े घायलों के खून से सने हुए थे.

बचाव अभियान में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने बताया, 'घायल पायलट को विमान से कॉकपिट तोड़कर निकाला गया. जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती लोगों ने यात्रियों को कार से कोझीकोड और मलाप्पुरम जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाना शुरू कर दिया था.'

VIDEO-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news