ठंड से राहत नहीं: अभी और हाड़ कंपाएगी सर्दी, मैदानी इलाकों में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ी है.
नई दिल्ली: हिमालय के शिखर से सटे इलाकों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर बढ़ गई है. जम्मू-कश्मीर में लगातार पारा नीचे जा रहा है. इसलिए डल झील समेत कई प्रमुख इलाकों में पारा शून्य के नीचे पहुंच चुका है. राजस्थान की बात करें तो एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में लगातार बर्फ जमने की शुरुआत हो चुकी है.
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से पारा और लुढ़कने के आसार है.
पहाड़ी सूबों के मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर में 27 दिसंबर को हिमपात की आशंका है. वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ी है. लाहौल स्पीति में तापमान माइनस (-) 20 डिग्री होने के बावजूद यहां के काजा में आइस हॉकी ट्रेनिंग कैंप चल रहा है.
राजधानी दिल्ली का कोल्ड बुलेटिन
देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी बढ़ी है. दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं आने वाले दिनों में टेम्परेचर 3-4 डिग्री के बीच बना रहेगा.
देश के दिल मध्य प्रदेश का हाल
भारत में नक्शे में देश के दिल नाम से मशहूर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा सूबे के कई मैदानी शहरों में शीतलहर के आसार बताए गए हैं. एमपी में दो-तीन दिन की मामूली राहत के बाद प्रदेश में ठंड फिर बढ़ने लगी है. IMD के मुताबिक जल्द ही उत्तर भारत में बर्फबारी अपना असर दिखाएगी. भोपाल में रात का पारा दो डिग्री तक और नीचे जा सकता है. वहीं कुछ जिलों में ठंड के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में बीते 11 दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं प्रदेश के बाकी शहरों में शीतलहर से फिलहाल राहत मिली है.
गौरतलब है कि कश्मीर में 40 दिन की कठोर सर्दी का सीजन 'चिल्लई कलां' शुरू हो चुका है जो 31 जनवरी तक रहेगा. इस दौरान होने वाली बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी.
LIVE TV