अमित भारद्वाज, नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक हमले में टिकैत बाल-बाल बच गए. हमला शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में हुआ. बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में टिकैत देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने हमले का आरोप BJP पर लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें'



दरअसल, कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली व बानसूर में आयोजित किसान रैली में हरसोली से बानसूर जाते समय राकेश टिकैट के काफिले पर ततारपुरा चोराहे के पास सेकड़ों लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद टिकैट के समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. स्थानीय प्रशासन ने मोके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. 


VIDEO