Farmers Protest: Punjab के इस परिवार ने शादी में नहीं लिए Gifts, किसानों के लिए रखा Donation Box
एक तरफ जहां किसान कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पंजाब के रहने वाले इस परिवार ने अनूठी पहल की है. पूरे परिवार ने तय किया था कि हम किसानों के लिए कुछ करेंगे.
मुक्तसरः पंजाब (Punjab) के श्री मुक्तसर साहिब में रहने वाले एक परिवार ने किसानों (Farmers) के लिए अनूठी पहल की है. इस परिवार के लोगों ने अपने यहां शादी में लोगों से गिफ्ट नहीं लिए, बल्कि इसकी जगह शादी के वेन्यू पर एक Donation Box रख दिया, जिसके जरिए प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद हो सके.
इस परिवार ने दोस्तों और रिश्तेदारों से अपील भी की और उनसे कहा कि हमें गिफ्ट न देकर, किसानों (Farmers) के लिए उदार होकर दान करें.
इस खास पहल पर दूल्हे अभिजीत सिंह ने कहा, 'यह हमारी लड़ाई है और हम सबको इसे साथ मिलकर लड़ना चाहिए. हर किसी को किसानों की मदद करनी चाहिए. मैं हमारे समाज के युवाओं से भी कहना चाहता हूं कि वे किसानों को सपोर्ट करें.'
ये भी पढ़ें- Rajnath Singh ने ASEAN के मंच पर चीन को घेरा, बिना नाम लिए साधा निशाना
अभिजीत सिंह के एक रिश्तेदार ने कहा, 'हमारे पूरे परिवार ने तय किया था कि हम किसानों के लिए कुछ करेंगे. हम यहां खुशियां मना रहे हैं और वो वहां धरने (Farmers Protest) पर बैठे हैं. इसलिए हमने सोचा कि हम यहीं से उनके लिए कुछ करें.
बता दें कि किसान, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर पंजाब से हैं. नए कृषि कानूनों को इसी साल सितंबर में ध्वनि मत से संसद में पास किया गया था.
किसान नेताओं ने कहा कि 14 दिसंबर को देश भर में नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. किसान नेताओं ने अब 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को जाम करने की बात कही है.