नई दिल्ली: दिल्ली एम्स के कनवर्जेंस ब्लॉक की बिल्डिंग में आग लग गई. ये आग बिल्डिंग की नौंवी मंजिल पर लगी. आग पर काबू पाने के लिए डेढ़ दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


आग लगने वाली जगह पर नहीं रहते मरीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आगजनी में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक जिस जगह आग लगी है, वहां पर मरीज नहीं होते. इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस होते हैं. यहां पर कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जहां पर मरीज एडमिट होता हो.


किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


दिल्ली एम्स प्रांगण में पुलिस और फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियां पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.


रात 10.22 बजे मिली सूचना


दमकल विभाग ने बताया कि ये आग करीब 10.22 बदे रात में लगी. फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है.