नई दिल्ली: दिल्ली के प्रताप नगर (Pratap Nagar) में एक 1500 गज की फैक्ट्री में आग लग गई. इस फैक्ट्री के कई हिस्सों में अलग-अलग तरह के काम होते हैं. फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, बच्चों के खिलौने बनाने, बैग बनाने के अलावा अन्य काम किए जाते हैं. आग लगने के दौरान इस जगह करीब 40 मजदूर थे. भीषण आग की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 



 


यह भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: 1126 नए मरीजों ने बढ़ाई Wardha प्रशासन की चिंता, जानिए Curfew डिटेल


आग बुझाने के प्रयास जारी


जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह आग लगी. DFS की करीब 28 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग के मुताबिक, फैक्ट्री में एक जला हुआ शव मिला है. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'आग तड़के करीब 3.47 बजे लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है.'


LIVE TV