तेलंगाना: हाइड्रो प्रोजेक्ट में लगी भीषण आग, 9 लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Srisailam hydro electric project) में आग लगने के वक्त मौके पर कुल 17 लोग काम कर रहे थे. इनमें 8 लोगों को बचा लिया गया है.
नगरकुरनूल: गुरुवार देर रात तेलंगाना (Telangana) में नगरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Srisailam hydro electric project) के पैनल बोर्ड में आग लगने की वजह से लगभग नौ लोग फंस गए हैं. जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि आग लगने के वक्त मौके पर कुल 17 लोग काम कर रहे थे. इनमें 8 लोगों को बचा लिया गया है.
तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश्ववर रेड्डी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग लगने वाली जगह पर जाने के कोशिश कर रहे हैं. ये जगह जमीन के नीचे है. हालांकि धुंए की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल हो रही है.
ये भी पढ़े- आंध्र प्रदेश: डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस लीक, चपेट में आईं 20 महिलाएं
बता दें कि श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के बॉर्डर पर स्थित है.
LIVE TV