Jammu-Kashmir के Kupwara में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, नाकाम हुई आतंकियों की साजिश
Arms Recovered In Kupwara: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन भारत-पाकिस्तान की सीमा लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) के पास धन्नी गांव किया. ये जगह लीपा घाटी में पाकिस्तानी आर्मी की पोस्ट के डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में है.
कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में भारतीय सुरक्षाबलों (Security Forces) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने भारी संख्या में हथियार, जिंदा कारतूस और गोला-बारूद बरामद (Arms And Ammunition Recovered In Karnah) किए. हथियार बरामद होने के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बता दें कि रविवार देर रात को सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था. इसके बाद ज्वाइंट टीम ने कुपवाड़ा (Kupwara) के करनाह इलाके में सर्च ऑपरेशन (Arms And Ammunition Recovered In Karnah) चलाया. जिसमें 5 एके राइफल और 7 पिस्टल बरामद हुईं.
LoC के पास सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
जान लें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन भारत-पाकिस्तान की सीमा लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) के पास धन्नी गांव में किया. ये जगह लीपा घाटी में पाकिस्तानी आर्मी की पोस्ट के डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में है.
ये भी पढ़ें- भारत ने निभाई दोस्ती, होली पर पड़ोसी मुल्क नेपाल को दिया ये खास तोहफा
अधिकारी ने कहा, 'करनाह में तैनात सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी में, रविवार देर रात बड़ी संख्या में हथियार बरामद (Arms And Ammunition Recovered In Karnah) किए गए. भारतीय सेना (Indian Army) और पुलिस (J&K Police) की मुस्तैदी के कारण यह संभव हो सका.'
इलाके में तैनात किए गए सुरक्षाबल
करनाह में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया, जिससे कि हालात को काबू किया जा सके.
ये भी पढ़ें- मासूम बच्चों पर भी नहीं आया रहम, मां ने 3 बच्चों को जहर देकर की खुदकुशी की कोशिश
गौरतलब है कि पिछले दो साल में कुपवाड़ा के करनाह इलाके से 16 हथियार और 50 किलोग्राम नारकोटिक्स बरामद किया जा चुका है. सुरक्षाबलों की इस इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर है.
LIVE TV