Trending Photos
काठमांडू: भारतीय सेना (Indian Army) ने होली के मौके पर भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की एक लाख डोज नेपाल की आर्मी (Nepal's Army) को गिफ्ट में दीं. न्यूज एजेंसी ने इसकी फोटो शेयर की है.
Nepal: Indian Army gifted 1 lakh doses of Made in India COVID19 vaccine to Nepal Army yesterday.#VaccineMaitri pic.twitter.com/B3Z6kyefmt
— ANI (@ANI) March 28, 2021
एयर इंडिया का विमान वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की डोज लेकर यहां पहुंचा. इसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेपाली सेना को कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की डोज सौंपी.
ये भी पढ़ें- Holi: कोरोना को लेकर हर जगह सख्ती, होली मनाने से पहले जान लें अपने राज्य की गाइडलाइंस
काठमांडू (Kathmandu) में भारतीय दूतावास ने बताया, ‘इंडियन आर्मी (Indian Army) ने भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की एक लाख डोज नेपाल की सेना को गिफ्ट कीं. ये आर्मी के लिए मददगार साबित होंगी.’
बता दें कि इससे पहले जनवरी में भारत ने नेपाल (Nepal) को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की 10 लाख डोज उपलब्ध करवाई थीं. नेपाल में अबतक कोरोना के कुल 276,839 मामले सामने आए हैं और 3,027 संक्रमितों की इस महामारी से मौत हुई है. वहीं 272,530 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. रविवार को 89 नए कोरोना केस नेपाल में रजिस्टर किए गए.
ये भी पढ़ें- आज इन राशियों पर बरसेंगे खुशियों के रंग, राशिफल में जानिए कैसी रहेगी आपकी Holi
गौरतलब है कि भारत ने कई देशों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाई हैं. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में यह जानकारी दी. भारत ने चिंता जताई है कि अगर वैक्सीन (Vaccine) सभी को नहीं मिल पाई तो कोरोना महामारी से निपटने की दुनिया की कोशिशें नाकाम हो सकती हैं. वैक्सीन का न मिलना सबसे ज्यादा गरीब देशों को प्रभावित करेगा.
LIVE TV