Letter Politics: फिर सक्रिय हुआ चिट्ठी गैंग, 108 पूर्व राजनयिकों ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर उठाई ये मांग
Former diplomats wrote letter to PM Modi: करीब 100 से ज्यादा पूर्व राजनयिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर देश के हालात पर चिंता जताई है. पूर्व राजनयिकों ने पीएम मोदी से कहा कि आपकी चुप्पी देश के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.
Former diplomats wrote letter to PM Modi: देश में विभिन्न मुद्दों को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच एक बार फिर चिट्ठी गैंग सक्रिय हो गया है. करीब 100 से ज्यादा पूर्व राजनयिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देश में नफरत की राजनीति बंद होनी चाहिए. पीएम मोदी को संबोधित चिट्ठी में कहा गया है कि आपकी चुप्पी बहुत बड़े खतरे को जन्म दे सकती है.
'आपकी चुप्पी बन सकती है बड़ा खतरा'
पूर्व राजनयिकों ने चिट्ठी में लिखा, 'इस साल जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पक्षपातपूर्ण रवैये से उठकर सबके साथ समान व्यवहार करेंगे. इस माहौल में आपकी चुप्पी समाज में बहुत बड़े खतरे को जन्म दे सकती है.'
'संवैधानिक इमारतों को गिराया जा रहा'
चिट्ठी में आरोप लगाते हुए कहा गया, 'हमारे देश के संस्थापक नेताओं की ओर से बनाई गई संवैधानिक इमारत को गिराया जा रहा है. इस बात पर लोगों में बहुत गुस्सा और पीड़ा है, इसलिए वो अपनी बात रखने और अपना दुख व्यक्त करने के लिए मजबूर हैं. अल्पसंख्यक समुदाय, खासतौर पर मुस्लिमों के खिलाफ पिछले कुछ सालों में हिंसा बढ़ी है. खासकर बीजेपी शासित राज्यों जैसे असम, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हालात काफी गंभीर हो चले हैं. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में पुलिस के जरिए मनमानी की जा रही है.'
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: क्या देश में लागू हो पाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दी ये चेतावनी
इन हस्तियों ने किए पत्र पर हस्ताक्षर
पूर्व गृह सचिव जे के पिल्लई, दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेट्री टीकेए नायर, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव सुराजा सिंह समेत 108 से ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी को लिखी इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए हैं. पूर्व राजनयिकों ने पीएम मोदी से अपील की कि वे सबका साथ, सबका विकास के अपने वादे को दिल से पूरा करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी बीजेपी के कंट्रोल वाली सरकारों की तरफ से कथित तौर पर पूरी 'लगन' के साथ चलाई जा रही 'हेट पॉलिटिक्स' को खत्म करेंगे.
LIVE TV