नई दिल्लीः आधार कार्ड डेटा लीक मामले में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने इसे गलत बताया है. मीडिया से बातचीत करते हुए नीलेकणि ने कहा कि आधार को बदनाम करने के लिए एक योजना बनाकर अभियान चलाया जा रहा है और यह 100 प्रतिशत सच है. नीलेकणि का कहना है कि आधार कार्ड डेटा लीक मामले को राई के पहाड़ की तरह तूल दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि आधार कार्ड डेटा लीक हो ही नहीं सकता है, क्योंकि इन्हें एक बहु-स्तरीय सुरक्षा के तहत बनाया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ना कैश, ना कार्ड, कोई टेंशन नहीं अब Aadhar Card से करें बेफिक्र खरीददारी!


पत्रकार के खिलाफ शिकायत
सोमवार को नीलेकणि ने एक अरब से ज्यादा आधार कार्ड से जुड़ी सूचना लीक होने की खबर लिखने वाले पत्रकार के खिलाफ दिल्ली के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए नीलेकणि ने कहा है कि आधार पर नकारात्मक विचारों का परिणाम भी नकारात्मक ही होगा. मीडिया के जरिए आम जनता को संदेश देते हुए नीलेकणि ने कहा कि आधार को लेकर रचनात्मक और सकारात्मक विचार रखना आवश्यक है ताकि परिणाम भी सही आ सके.


यह भी पढ़ें: 500 रुपये में 10 मिनट में हासिल कर लिए 100 करोड़ Aadhar नंबर! UIDAI ने दी सफाई


55 करोड़ खातों से जुड़ा आधार
नीलेकणि का कहना है कि वर्तमान समय में देश के 119 करोड़ लोगों में से 55 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करवा लिया है. आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराने के बाद प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत लोगों के बैंक खाते में सीधे 95,000 करोड़ रुपये जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: हैदराबाद : गैरकानूनी तरीके से आधार कार्ड हासिल करने के आरोप में रोहिंग्या युवक गिरफ्तार


ईकोर्ट में दायर की गई याचिका
महज 500 रुपये में आधार कार्ड का डाटा लीक होने के मामले में पहले ही पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जा चुकी है. हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि आधार कार्ड में एक व्यक्ति की सभी जानकारियां होती हैं, इसलिए आधारा डेटा लीक होना एक गंभीर विषय है. यह सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी खतरा है. याचिका में इस मामले की SIT जांच कराने की अपील की गई है.