मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी (Dilip Gandhi) का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. सूत्रों ने बताया कि हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उनका कई अन्य बीमारियों के लिए भी इलाज चल रहा था.


पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप गांधी के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने ट्वीट कहा, 'पूर्व सांसद और मंत्री दिलीप गांधी जी के निधन से दुख हुआ. उन्हें सामुदायिक सेवा में उनके योगदान और गरीबों की मदद करने के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.'



अमित शाह ने जताया दुख


दिलीप गांधी के निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप गांधी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. दिलीप जी का पूरा जीवन जनता की सेवा और संगठन कार्यों में समर्पित रहा. ईश्वर उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति.'



राजनाथ सिंह ने जताया शोक


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व सांसद और मंत्री दिलीप गांधी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने खुद को एक सक्षम प्रशासक और सांसद के रूप में साबित किया. उन्होंने किसानों और हमारे समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए काम किया. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना. शांति!'



वाजपेयी सरकार में रहे थे मंत्री


दिलीप गांधी (Dilip Gandhi) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में गांधी जहाजरानी राज्यमंत्री रहे थे. उन्होंने 80 के दशक में पार्षद के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. भाजपा नेता ने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से 1999 से लेकर तीन बार लोकसभा चुनाव जीता. उन्हें 2019 के आम चुनावों में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था.


लाइव टीवी