Gangasagar Mela 2024: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गंगासागर मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई तरह के ऐलान किए हैं साथ ही उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 200 किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग, 1150 सीसीटीवी कैमरे, 20 ड्रोन, 2400 नागरिक सुरक्षा बल, 50 दमकल गाड़ियां लगी रहेंगी. इतना ही नहीं प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा का भी ऐलान हुआ है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. 6500 स्वयंसेवक और 10000 शौचालयों की भी व्यवस्था होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु
असल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा कि 'गंगासागर मेले' के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े, यह सुनश्चित करने के लिए उनकी सरकार सभी तरह के कदम उठा रही है. ममता ने सागर द्वीप पर इस वार्षिक मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस मेले के लिए देश और विदेश के कोने-कोने से हिंदू श्रद्धालु यहां आते हैं और 'मकर संक्राति' के मौके पर गंगा व बंगाल की खाड़ी के संगम में डुबकी लगाते हैं. इस साल गंगासागर मेला आठ जनवरी से 17 जनवरी के बीच दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित किया जाएगा. 


'भारत का सबसे बड़ा मेला'
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, 'गंगासागर भारत का सबसे बड़ा मेला है. इस साल कम से कम 40 लाख लोग मेले में आएंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. यातायात नियमों को लेकर योजना बनाई गई है और जलक्षेत्र में भी गश्त लगाई जाएगी. कानून-व्यवस्था से किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. चिकित्सा इकाईयों को तैयार रखा जाएगा.'


इसरो की मदद से जीपीएस
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की मदद से जीपीएस और उपग्रह निगरानी के माध्यम से वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. वार्षिक मेले को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सागर द्वीप के आस-पास जरूरी खुदाई कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है. उन्होंने सोवनदेब चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम और अरूप बिस्वास सहित वरिष्ठ मंत्रियों को गंगासागर मेले के दौरान गतिविधियों पर करीब से नजर रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर मौजूद रहने को कहा है.


कब से कब तक चलेगा मेला
गंगासागर मेले का पवित्र स्नान 15 जनवरी की रात से 16 जनवरी की सुबह तक चलेगा. हालांकि मेला उससे पहले ही शुरु हो जाएगा. अनुमान है कि इस बार मेले में करीब 40 लाख लोग जुट सकते हैं. राज्य सरकार की ओर से मंत्री पुलक रॉय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, प्रदीप मजूमदार और गंगासागर विधायक व मंत्री बंकिम मेले की कमान संभालेंगे. 


2250 बसें, 66 अतिरिक्त ट्रेनें...
वहीं सरकार द्वारा परिवहन की भी विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मेले के लिए 2250 बसें, 66 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी. सरकारी विभाग द्वारा बताया गया है कि सियालदह से तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा मेले में एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी जाएगी. ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि 2 जनवरी तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.


क्या है मेले का महत्त्व
बता दें कि गंगा सागर मेला हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है. जिसे गंगा सागर स्नान और गंगा सागर यात्रा के नाम से भी जाना जाता है. यह मेला हर साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है. यह हर साल पश्चिम बंगाल राज्य में सागर द्वीप या सागरद्वीप के तट पर मनाया जाता है. यह वह स्थान है जहां गंगा सागर में विलीन होती है. यह स्थान हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष स्थान रखता है.