Police Raid At Gangster Kanhaiya Yadav Residence: यूपी (UP) के चंदौली (Chandauli) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां जब पुलिस (Police) की टीम गैंगस्टर कन्हैया यादव (Gangster Kanhaiya Yadav) के घर दबिश देने के लिए पहुंची तो संदिग्ध हालात में उसकी एक बेटी की मौत हो गई और दूसरी घायल हो गई. इस मामले में सैयदराजा पुलिस स्टेशन के SHO उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.


SHO पर लगा मारपीट का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोप है कि सैयदराजा पुलिस स्टेशन के SHO उदय प्रताप सिंह ने गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी गुड़िया के साथ मार-पीट की, जिसकी वजह से उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- आज से अगले कुछ दिन प्रचंड गर्मी से राहत संभव, लू को लेकर IMD ने कही ये बात


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


जान लें कि गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं दूसरी बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वारदात के बाद से इलाके में तनाव है. इसके मद्देनजर यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है. मौके पर आईजी जोन वाराणसी के सत्यनारायण भी पहुंचे.


आरोपी के खिलाफ FIR हुई दर्ज


इस मामले पर डीएम संजीव सिंह ने कहा कि हर पहलू की जांच होगी. गांव में स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी SHO के खिलाफ पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- तूफान में फंसा स्पाइस जेट का विमान, लैंडिंग के दौरान घायल हुए 40 यात्री; 185 थे सवार


इससे पहले एसपी अंकुर अग्रवाल ने ASP को जांच सौंपी और एसपी खुद मौके पर पहुंचे. एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक महिला की मौत हो गई है. संदिग्ध कन्हैया यादव के घर पुलिस पहुंची थी; वह नहीं मिला. जांच जारी है.


LIVE TV