मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि उसका सामना तूफान से हो गया. जिसके चलते विमान के केबिन से सामान गिरने लगे. इस हादसे में 40 यात्रियों को चोट आई है.
Trending Photos
दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि उसका सामना तूफान से हो गया. जिसके चलते विमान के केबिन से सामान गिरने लगे. इस हादसे में 40 यात्रियों को चोट आई है. गनीमत रही कि पाइलट ने एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग कराई. एयरपोर्ट पर सभी घायल यात्रियों का इलाज किया गया, विमान में 185 यात्री सवार थे.
Today SpiceJet Boeing B737 aircraft operating flight SG-945 from Mumbai to Durgapur encountered severe turbulence during descent which unfortunately resulted in injuries to a few passengers. Immediate medical assistance was provided upon arrival in Durgapur: SpiceJet spokesperson pic.twitter.com/fJyG1ztghc
— ANI (@ANI) May 1, 2022
स्पाइस जेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बोइंग बी737 विमान सुरक्षित लैंडिंग में कामयाब रहा और घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पश्चिम बंगाल में खराब मौसम के कारण विमान में अफरातफरी होने पर पायलट ने सीट बेल्ट लगाने का साइन दिया था. सूत्रों के मुताबिक, फूड ट्रॉली से टकराने से भी कुछ यात्री घायल हुए हैं.
स्पाइसजेट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त किया और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की है. अधिकारियों ने बताया कि विमान अभी भी दुर्गापुर एयरपोर्ट पर है.
LIVE TV