Trending Photos
Delhi weather and Heatwave Update: भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली, उत्तर-पश्चिम भारत में आज से कुछ दिन के लिए थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. इसी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के हिस्सों में लू (Heatwave) के समाप्त होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं अगले 24 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को दो मई से चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिलने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान में 3 मई से लू खत्म हो जाएगी.
Heat Wave conditions in isolated parts over Vidarbha during 01-03 May; over MP, Chhattisgarh, Telangana & West Rajasthan on 01 & 02 May; over HP, Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi, south UP, Kutch & East Rajasthan today. Abatement of heat wave over the region thereafter.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 1, 2022
ये भी पढ़ें- गर्मी रोज तोड़ रही रिकॉर्ड, IMD के साथ-साथ अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जारी किया अलर्ट
भारत बीते कुछ हफ्तों से भीषण लू की स्थिति से जूझ रहा है. कम बारिश के कारण, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 122 वर्षों में अप्रैल अब तक सबसे गर्म महीना रहा. बता दें कि अप्रैल 2022 में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में औसत अधिकतम तापमान पिछले 122 वर्षों में 35.90 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक दर्ज किया गया है. कुछ स्थानों पर तो पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. ऐसे हालातों में करोड़ों लोगों को गर्मी की वजह से होने वाले दुस्प्रभावों का खतरा है. इस वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के कुछ हिस्सों में बढ़ते तापमान और लू के बीच राज्यों के मुख्य सचिव को एडवाइजरी जारी की है.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठंडक के लिए इस्तेमाल किए जा रह उपकरणों के संचालन को जारी रखने के साथ तरल पदार्थ, आइस पैक, ओआरएस और सभी आवश्यक सामानों का पर्याप्त स्टॉक रखने की सलाह दी है.
LIVE TV