Gangster Shahrukh Arrested: 2 लाख का इनामी गैंगस्टर शाहरुख गिरफ्तार, कई महीनों से थी तलाश
Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मोस्ट वॉन्टेड बदमाश (Most Wanted Gangster) शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
2 Lakh Rupees Reward On Sharpshooter Shahrukh: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने मोस्ट वॉन्टेड बदमाश को गिफ्तार किया. 2 लाख के इनामी गैंगस्टर शाहरुख (Shahrukh) को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगी हई थीं. शाहरुख अपने साथियों के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार वारदातों (Crime) को अंजाम दे रहा था.
28 साल के शाहरुख पर 2 लाख रुपए का इनाम
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस के डीसीपी मनीषी चंद्रा (DCP Manishi Chandra) ने बताया की इंस्पेक्टर संदीप डबास (Sandeep Dabas) और विक्रम दहिया (Vikram Dahiya) की टीम ने गैंगस्टर शाहरुख के साथ उसके 3 और साथियों को गिरफ्तार किया. शाहरुख पर हत्या, हत्या की कोशिश और एक्सटॉर्शन जैसे तकरीबन 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढें: Aliens May Abduct: ब्रिटिश महिला का दावा, घर छोड़ने पर Aliens कर लेते अपहरण!
शाहरुख की पूरी हिस्ट्री
शाहरुख दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाला है. शाहरुख पहले अकेले वारदातों को अंजाम देता था. कुछ समय बाद नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा (Hashim Baba) के साथ इसने हाथ मिलाया और ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने लगा. हाशिम बाबा गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल में गया. यहां जेल में पहले से बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई (Kala Jathedi-Lawrence Bishnoi) से हाशिम बाबा ने हाथ मिला लिया. जेल में बंद गैंगस्टर की इस तिकड़ी के इशारे पर शाहरुख दिल्ली एनसीआर में हत्या और रंगदारी (Extortion) की वारदातों को अंजाम देने लगा.
ये भी पढें: उड़ते विमानों में पायलट्स की अदलाबदली! कभी नहीं सुना होगा ऐसा किस्सा
हथियार किए गए बरामद
शाहरुख के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. शाहरुख के साथ यूसुफ (Yusuf), समीर (Sameer Umar) उमर और सोहेल (Sohail) को भी गिरफ्तार किया गया है. शाहरुख ने जब क्राइम की दुनिया में कदम रखा था तब वह नाबालिग था. कोरोना (Corona) महामारी के दौरान जेल से पेरोल पर शाहरुख 2020 में बाहर आया. लेकिन जब इसका करीबी गिरफ्तार हुआ तो ये पेरोल जंप कर फरार हो गया. ये दिल्ली पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लगातार दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहा था. शाहरुख की गिरफ्तारी से पुलिस (Police) ने चैन की सांस ली है.
LIVE TV