गौरी लंकेश हत्याकांड: जेल से छूटे आरोपियों को पहनाई गई माला, वेलकम के वीडियो पर विवाद
Gauri Lankesh Murder: गौरी लंकेश हत्याकांड कुछ साल पहले काफी चर्चा में रहा था. पत्रकार की हत्या में शामिल दो आरोपी जमानत पर छूटे तो उनका किसी गणमान्य व्यक्ति की तरह स्वागत किया गया. कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इसकी आलोचना की है.
पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड फिर से सुर्खियों में है. इस केस में आरोपियों की रिहाई के बाद एक विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, हत्या के मुख्य आरोपियों का उनके गृहनगर पहुंचने पर कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसका वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इस पर सवाल उठाए हैं.
एक अदालत ने 9 अक्टूबर को परशुराम वाघमारे, मनोहर यादव और छह अन्य आरोपियों को जमानत दे दी थी. 11 अक्टूबर को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. ये सभी छह साल से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहे.
जब वे शनिवार रात अपने गृहनगर पहुंचे तो हिंदूवादी कार्यकर्ता उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास ले गए, जहां भगवा शॉल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘सनातन धर्म की जय’ के नारे लगाए गए. कुछ धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए.
वामपंथी विचारधारा वाली पत्रकार गौरी लंकेश की पांच सितंबर 2017 की रात में बेंगलुरु (राजराजेश्वरी नगर) स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.