गाजियाबाद: कोरोना की दूसरी लहर गाजियाबाद में रहने वालों के लिए किसी काल से कम नहीं थी. लेकिन जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं आम जनजीवन एक बार फिर पटरी पर लौट रहा है. हालांकि कोरोना के इस दौर में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी परेशानियां अभी भी कम नहीं हुई हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए गाजियाबाद जिला प्रसाशन ने एक सराहनीय पहल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रशासन की ओर से की जा रही छोटी-छोटी कोशिशों से लोगों को न केवल मदद मिल रही है बल्कि उनका काम भी आसान हो रहा है.


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सीधा सवाल, कब-कब, कौन सी वैक्सीन खरीदी, पूरी डिटेल बताएं


गाजियाबाद के DM अजय शंकर पांडेय और नोडल ऑफिसर पी एन दीक्षित ने एक शुरुआत की है. वे एक ई-मेल के जरिए कोविड से जान गंवाने वाले परिवारों की मदद कर रहे हैं. ये ई-मेल आईडी है
alwayswithyoudmghaziabad@gmail.com अगर आप भी गाजियाबाद के निवासी हैं और कोरोना के कारण हुई परेशानी में किसी तरह की मदद चाहते हैं तो इस ई-मेल पर मेल कर सकते हैं. 


इस मेल पर मृत्यु प्रमाण पत्र, सरकारी कागजात, सर्टिफिकेट के लिए मदद मांगी जा सकती है. आपको बस अपनी पूरी जानकारी डीएम को मेल करनी है. इसके बाद DM के प्रयास से आपके सर्टिफिकेट आपके घर तक पहुंचाए जाएंगे. साफ है डीएम के इस प्रयास से परेशानी के दौर में लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.