मैसूर: कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर (Mysore) जिले में 5 रुपए का सिक्का निगलने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. ये दर्दनाक घटनाक्रम मैसूर के हुनसुर तालुका के अयारहल्ली गांव में सामने आया. शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. इस बच्ची श्वासनली में सिक्का फंसने के तीन दिन बाद उसने दम तोड़ दिया.


गुब्बारा खरीदने के लिए मिला था सिक्का


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को बच्ची के चाचा ने उसे गुब्बारा खरीदने के लिए एक सिक्का दिया था. वह सिक्के से खेल रही थी, इसी दौरान उसने सिक्के को मुंह में रखा और निगल लिया. इस बारे में उसने परिवार में किसी को भी नहीं बताया. घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी दादी के घर में थी. घटनाक्रम के अगले दिन जब उसे सांस लेने में तकलीफ हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. 


ये भी पढ़ें- Bengaluru में बच्चे ने निगली थी भगवान Ganesh की मूर्ति, बाल-बाल बची जान; जानिए कैसे


एक्सरे में हुआ खुलासा


अस्पताल में हुई जांचों के बाद परिवार के लोगों को पता चला कि उसकी श्वासनली में कुछ फंसा था. एक्सरे रिपोर्ट में पता चला कि फंसी हुई चीज कुछ और नहीं बल्कि एक सिक्का था. इस वजह से बच्ची की श्वासनली में संक्रमण हो गया था. काफी इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. हुनसुर पुलिस ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. 


इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि आजकल अभिभावकों में अपने बच्चों को ले कर लापरवाही बढ़ती जा रही हैं. इसलिए इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक सजग रहें और उन्हें इस तरह से कभी भी अकेला ना छोड़े.


LIVE TV