Covid-19 Vaccination: कोरोना महामारी देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस बीच प्रेगनेंट महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. आइये आपको बताते हैं इस स्टडी के परिणाम के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें स्टडी में क्या हुआ खुलासा


शोधकर्ताओं ने कहा है कि प्रेगनेंसी के दौरान COVID-19 की वैक्सीन गर्भ में परल रहे शिशु को संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा की गई नई स्टडी के परिणाम न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित किए गए हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि COVID-19 की डेल्टा वेव (1 जुलाई - 18 दिसंबर, 2021) के दौरान अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 80% था और  ओमिक्रॉन वेव (19 दिसंबर - 8 दिसंबर, 2022) के दौरान यह 40% तक कम हो गया था.


..जिन्होंने टीका नहीं लगवाया


इस स्टडी में बताया गया है कि प्रेगनेंसी के दौरान COVID-19 वैक्सीनेशन महिलाओं और उनके बच्चों दोनों को संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा और मजबूती प्रदान करती है.इस स्टडी में उन 537 शिशुओं का डेटा भी शामिल है, जिन्हें COVID-19 के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनमें से, 21% को ICU में भर्ती कराया गया था और 12% को वेंटिलेशन की आवश्यकता थी. COVID-19 के कारण दो शिशुओं की मौत हो गई और दो को वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी थी. इन बच्चों की माताओं को टीका नहीं लगाया गया था.


प्रेगनेंट महिलाओं के लिए क्या जरूरी


शोधकर्ताओं ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि COVID-19 के टीके गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गंभीर बीमारी से बचाते हैं और COVID-19 की जटिलताओं को कम करते हैं. वहीं, सीडीसी भी कह चुका है कि जो महिलाएं गर्भवती हैं, स्तनपान करा रही हैं, गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं, या भविष्य में गर्भवती हो सकती हैं, वे टीका लगवाएं और अपने COVID-19 टीकों के साथ अपडेट रहें.


LIVE TV