वाराणसी में मिले सरकारी टेबलेट, सपा ने किया हंगामा; डीएम ने कहा- होगी कार्रवाई
वाराणसी (Varanasi) में सपा (Samajwadi Party) ने हंगामा कर सरकार (Government) पर आचार संहिता (Code Of Conduct) के दौरान टेबलेट (Tablet) वितरण का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: वाराणसी (Varanasi) के कचहरी स्थित इंटर कॉलेज में सरकारी टेबलेट (Tablet) मिलने का दावा किया जा रहा है. जिसके बाद सपा (Samajwadi Party) ने हंगामा कर आचार संहिता (Code Of Conduct) के दौरान टेबलेट वितरण (Tablet Distribution) का आरोप लगाया है. डीएम (DM) ने इसे अफवाह (Rumor) बताकर कार्रवाई (Action) की बात कही है.
सपा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं (Samajwadi Party Workers) ने वाराणसी (Varanasi) के कचहरी स्थित एक इंटर कॉलेज में भारी मात्रा में सरकारी टेबलेट के डंप (Dump) करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढें: जज के सजा सुनाते ही लालू के समर्थकों के नहीं रुके आंसू, चुप रहीं मीसा; ऐसा था माहौल
आरोपों को बताया निराधार
सपा कार्यकर्ताओं (Samajwadi Party Workers) के हंगामे के बाद प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) मौके पर पहुंचे. टेबलेट (Tablet) को लेकर जिलाधिकारी (District Magistrate) कौशल राज शर्मा ने अपने बयान में कहा कि यह पूरी तरह से निराधार आरोप (Baseless Allegation) और अफवाह (Rumor) है. उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी योजना (Government Scheme) के तहत जिले में आए हैं.
ये भी पढें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के ठिकानों पर छापेमारी, ईडी का बड़ा एक्शन
अफवाह उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी (DM) ने आगे कहा कि यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि इन्हें वितरित (Distribute) किया जा रहा है. जबकि इसका भंडारण (Storage) किया गया है जिसका वितरण (Distribution) सरकार (Government) के दिशा-निर्देश के आधार पर किया जाना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह अफवाह उड़ाई है उनके ऊपर भी कार्रवाई (Action) की जाएगी.
(इनपुट - प्रतीक बाजपेयी)
LIVE TV