भारत जीतेगा Coronavirus से जंग: 3 टीकों को मिली देश में क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी
केंद्र सरकार ने तीनों कंपनियों को युद्धस्तर पर टीके तैयार करने को कहा है.
नई दिल्ली: अगर आप देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों से परेशान हैं तो अब इसकी चिंता करना छोड़ दीजिए. देश की तीन बड़ी दवा निर्माता कंपनियों ने कोरोना वायरस के टीके तैयार कर लिए हैं. अच्छी बात ये है कि इन तीनों टीकों को भारत में क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trial) करने की मंजूरी भी मिल गई है. केंद्र सरकार ने तीनों कंपनियों को युद्धस्तर पर टीके तैयार करने को कहा है.
बेहद तेजी से होगा टीके तैयार करने का काम
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) डॉ. वीजी सोमानी ने ज़ीन्यूज़डॉटकाम को बताया कि पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने देश के तीन दवा कंपनियों को कोरोना वायरस से लड़ने वाले टीकों के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है. इन सभी कंपनियों को कहा गया है कि टीकों को फास्टट्रैक के तहत तैयार किया जाए. ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को बचाया जा सके.
ये हैं वो तीन कंपनियां जिन्होने तैयार किए टीके
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय कंपनी ग्लेनमार्क (Glenmark), केडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) और सीरम इंस्टिट्युट ऑप इंडिया (Serum Institute of India) ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले टीके तैयार कर लिए हैं. तीनों कंपनियों के टीके शुरूआती शोध में कोरोना वायरस के खिलाफ काफी प्रभावी मिले हैं. अब कंपनियों को कहा गया है कि भारत में अस्पतालों की निशानदेही कर इन टीकों को मरीजों में इस्तेमाल करके देखें. सुरक्षा जांच में सफल दवाओं को देश में टीका बनाने की इजाजत दे दी जाएगी.
बताते चलें कि सीरम (पुणे) ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में तैयार टीके ChAdOx1 का ही भारत में क्लीनिकल ट्रायल करेगा. इसके अलावा ग्लेनमार्क ने फाविपीराविर (Favipiravir) नाम से एक दवा तैयार किया है. केडिला हेल्थकेयर ने भी इस वायरस को मारने के लिए alfa-2b नाम से टीका तैयार किया है. उम्मीद है कि इसी हफ्ते से इन सभी टीकों के ट्रायल शुरू हो जाएंगे.
ये भी देखें-