Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर, डिजाइन और टनल को लेकर हुआ ये फैसला
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project: देश की पहली `बुलेट ट्रेन परियोजना` को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने मुंबई अंडरग्राउंड स्टेशन और टनल के डिजाइन के लिए निविदा आमंत्रित की है. आपको बता दें कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चल रही बुलेट ट्रेन परियोजना की लंबाई 508 किमी है.
Bullet Train Project of India: देश में बुलेट ट्रेन परियोजना (Bullet Train Project) का काम देश में बड़ी तेजी से चल रहा है. जापान द्वारा वित्त पोषित यानी जापानी फंडिंग से चल रहे इस प्रोजेक्ट को लेकर भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना से जुड़े मुंबई के अंडरग्राउंड स्टेशन (Mumbai Underground Station) और सुरंगों के डिजाइन और निर्माण (Tunnels Design and construction) के काम में और तेजी लाने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.
सरकार का अहम फैसला
कम ब्याज पर मिला है लोन
आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए स्थापित नेशनल हाई-स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की भागीदारी के साथ इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का काम हो रहा है. वहीं ये भी महत्वपूर्ण है कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जेआइसीए (JICA) की तरफ से भारत को आसान शर्तो और कम ब्याज पर एक लाख करोड़ रुपये का ऋण मिला है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर