नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर भविष्य में कभी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में विफलताओं पर रिसर्च होती है, तो उसमें कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के उठाए कदम भी शामिल होंगे. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर की और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार पर हमला किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस वीडियो क्लिप को राहुल गांधी ने शेयर किया है, उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था और कोरोना से लड़ाई 21 दिन तक चलेगी.  इस वीडियो क्लिप में एक ग्राफ के जरिए कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को दिखाया गया है और कहा गया है कि किस तरह भारत आज कोरोना के मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. 



राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी को लेकर किए गए फैसलों को भी जोड़ा और कहा कि जब विफलताओं पर रिसर्च करनी होगी तो हार्वर्ड बिजनेस स्कूल भारत में कोविड-19, जीएसटी और नोटबंदी इन तीनों को अपनी स्टडी में शामिल करेगा. 


बता दें कि कोरोना के मामलों में भारत ने रूस को भी पीछे छोड़​ दिया है और अमेरिका, ब्राजील के बाद अब कोरोना के मामलों में तीसरे नंबर पर है.


ये भी देखें:-