नई दिल्ली: गुजरात में बीजेपी भले ही एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है, लेकिन गिर सोमनाथ और अमरेली की सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. गिर सोमनाथ की तलाला, ऊना, कोडिनार, सोमनाथ व अमरेली जिले की अमरेली सीट, लाठी, सावरकुंडला, राजुला और धारी सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े अंतर से हरा दिया है. तलाला सीट से कांग्रेस के भगवान भाई बराड, कोडीनार सीट से कांग्रेस के मोहन वाला, ऊना सीट से कांग्रेस के पूंजा वंश, सोमनाथ में कांग्रेस के विमल चुडासमा ने बीजेपी उम्मीदवारों को हराया तो वहीं अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी, लाठी से कांग्रेस उम्मीदवार विरजीभाई ठुम्मर, सावरकुंडला से कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप दुधात, राजुला से कांग्रेस उम्मीदवार डेर अमरिषभाई जीवाभाई और धारी से कांग्रेस उम्मीदवार जेवी काकडिया को जीत हासिल हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सीटों पर कांग्रेस की जीत के आंकड़े कुछ इस तरह रहे-


तलाला

भाई बराड (कांग्रेस) 85897

गोविंदभाई परमार (भाजपा) 54167

-2016 के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के उम्मीदवार गोविंद परमार ने कांग्रेस के उम्मीदवार भगवानजी बराड़ को 2000 से ज्यादा मतों से हरा दिया था. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. अब 2017 के चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट पर भाजपा को 31,730 से हराकर इस सीट को अपने नाम किया है.

 


 

ऊना

पूंजा वंश (कांग्रेस) 72775

हरिभाई सोलंकी (भाजपा) 67847

-यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. लेकिन 2007 में बीजेपी सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. हालांकि, 2012 में कांग्रेस ने इस सीट को फिर से अपने नाम कर लिया, जो 2017 में भी इस पार्टी के नाम ही रही. 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर 4928 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की.

 

कोडिनार

मोहन वाला (कांग्रेस) 72408

राम वाढेर (भाजपा) 57873

-बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस उम्मीदवार मोहन वाला ने भाजपा के राम वाढेर को 14,535 वोटों से हाराया.

 

सोमनाथ

विमल चुडासमा (कांग्रेस) 94914

जशाभाई बराड (भाजपा) 74464

-सोमनाथ सीट के बारे में खास बात ये है कि हर चुनाव में यहां नतीजे बदल जाते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. 2007 में इस सीट से बीजेपी के राजसी जेठवा चुने गए थे तो वहीं 2012 में कांग्रेस के जशाभई बाराड ने चुनाव जीता था. 2017 में 94914 वोटों के साथ विमल चुडासमा ने एक बार फिर इस सीट को कांग्रेस के नाम कर दिया.

 


 

अमरेली

परेश धनानी (कांग्रेस) 87032

बवकुभाई उधाड (भाजपा) 75003

-पिछले विधानसभा चुनाव में अमरेली विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी परेश धानाणी ने भाजपा के उम्मीदवार दिलीप साघानी को हराया था. एक बार फिर परेश धनानी ने जीत का सिलसिला कायम रखते हुए 87,032 वोटों के साथ इस सीट पर कब्जा जमाया है.

 

लाठी

विरजीभाई ठुम्मर (कांग्रेस) 64743

गोपालभाई (चमारडी) (भाजपा) 55400

-2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बावकूभाई उंधड़ ने भाजपा के वालाजी खोखरिया को हराकर लाठी सीट पर कब्जा किया था. इस बार कांग्रेस ने विरजीभाई ठुम्मर को चुनावी मैदान में उतारा और फिर से सीट को अपने नाम किया.

 

सावरकुंडला

प्रताप दुधात (कांग्रेस) 66366

कमलेश कनानी (भाजपा) 57835

-बीजेपी के वल्लभ भाई वघासिया ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार भाजपा ने कमलेश कनानी पर दांव लगाया, जिससे वल्लभ भाई के समर्थक काफी नाराज हुए. शायद यही वजह रही कि इस बार भाजपा इस सीट पर अपनी जीत दोहरा नहीं सकी और जीत कांग्रेस के नाम हो गई.

 


 

राजुला

डेर अमरिषभाई जीवाभाई (कांग्रेस) 83818

सोलंकी हीराभाई औधवजीभाई (भाजपा) 71099

-1998 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी उम्मीदवार हीराभाई इस सीट से लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं पर इस बार कांग्रेस भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रही. राजुला सीट पर कांग्रेस के डेर अमरिषभाई जीवाभाई ने भाजपा के सोलंकी हीराभाई औधवजीभाई को 12,719 के बड़े अंतर से हरा दिया.

 

धारी

जेवी काकडिया (कांग्रेस) 66644

दिलीप संघाणी (भाजपा) 51308

-2012 के विधानसभा चुनाव में यह सीट जीपीपी पार्टी के नलिन भाई कोटाडिया ने जीती थी. इससे पहले इस सीट पर दो बार भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार वीजेता पार्टी कांग्रेस रही.