गुजरात के अहमदाबाद के धोलका में स्थित लोथल पुरातात्विक साइट पर एक दुखद घटना घटी है, जहां एक रिसर्च साइट पर भूस्खलन के बाद दो भूविज्ञानी मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर यामा दीक्षित और पीएचडी स्टूडेंट सुरभि वर्मा सैंपल लेने के लिए गड्ढे में उतरी थीं, लेकिन अचानक मिट्टी गिर गई और सुरभि वर्मा की मौत हो गई है, जबकि प्रोफेसर यामा दीक्षित को बचा लिया गया है. यामा का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों भूविज्ञानी धोलका के लोथल में मिट्टी के नमूने लेने आई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थीं दोनों भूविज्ञानी


दिल्ली और गांधीनगर से एक टीम धोलका में हड़प्पा संस्कृति के स्थल लोथल में रिसर्च के लिए आई थी. दोनों महिला अधिकारी नमूने एकत्र करने के लिए 15 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में उतरी थीं. तभी अचानक मिट्टी की चट्टान गिरी और दोनों महिला अधिकारी उसमें दब गईं. एक महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दूसरी महिला अधिकारी को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया और सुरक्षित निकाल लिया.


3 दिनों से सैंपल इकट्ठा कर रहे थे


धोलका के लोथल में दिल्ली से एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक छात्र सैंपल के लिए आए थे. वे पिछले तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों से सैंपल इकट्ठा कर रहे थे. आज (27 नवंबर) सुबह लोथल क्षेत्र से भूवैज्ञानिक नमूने एकत्र कर रहा थे. उस समय ये दोनों 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सैंपल ले रही थीं. मिट्टी गीली होने के कारण चट्टान अचानक गिर गई, जिसमें पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा की मौत हो गई है. सुरभि वर्मा आईआईटी दिल्ली में पीएचडी कर रही थीं. जबकि, प्रोफेसर यामा दीक्षित को चोटे आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.