गुजरात: राजकोट राजपरिवार में 30 जनवरी को मांधाता सिंह जाडेजा का राजतिलक होने जा रहा है. शहर के रणजीत विलास पैलेस में आयोजित समारोह में देश के करीब सौ राजपरिवार व नामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी को भी न्‍यौता भेजा गया है. राजकोट में 30 जनवरी तक चलने वाले राजपरिवार के इस समारोह में राजपूत समाज के करीब 3000 युवक-युवती तलवार रास का प्रदर्शन करेंगे जो अपने आप में विश्‍व रिकार्ड होगा. राज्याभिषेक को लेकर तैयारियां जोरों पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को रामकथा वाचक मोरारी बापू रणजीत विलास पहुंचे और मांधाता सिंह जाडेजा को इसकी बधाई दी. समारोह में करीब डेढ हजार विशिष्‍ट मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. 28 जनवरी को बैंड बाजों की धुनों के साथ हाथी पर सवारी निकलेगी साथ ही राजपरिवार के पास जमा हैरीटेज कारों की एक रैली भी निकाली जाएगी.


बताया जा रहा है कि द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्‍वरूपानंद सरसवती, दंडी स्‍वामी सहित देश प्रदेश के करीब 50 संत महात्‍मा भी इस समारोह में शामिल होंगे. 51 ब्राम्‍हण वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ राज्‍याभिषेक कराकर समारोह को संपन्‍न कराएंगे.


INPUT - RAXIT PANDYA