गुजरात में स्वाइन फ्लू से मौत का सिलसिला जारी, अब तक 53 की मौत
गुजरात में स्वाइन फ्लू से आज आठ और लोग मारे गए जिसके साथ इस साल जनवरी के बाद से जानलेवा विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी।
अहमदाबाद : गुजरात में स्वाइन फ्लू से आज आठ और लोग मारे गए जिसके साथ इस साल जनवरी के बाद से जानलेवा विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी।
गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जेपी गुप्ता ने कहा, ‘आज स्वाइन फ्लू की वजह से आठ लोग मारे गए जिसके साथ जनवरी से अब तक 53 लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा आज 61 नए मामलों का भी पता चला है।’ अहमदाबाद और सूरत जिलों में स्वाइन फ्लू से दो-दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कच्छ, दाहोद, द्वारका और वडोदरा जिलों में एक-एक लोगों के मारे जाने का पता चला है। गुप्ता ने कहा कि राज्य में अब तक स्वाइन फ्लू के 415 मामले सामने आए हैं जिनमें से 160 मरीजों का इलाज हो चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के चार सदस्यों वाला एक दल कल गुजरात आया। दल ने हालात का जायजा लेने के लिए आज कच्छ जिले के भुज शहर में स्थित जीके जनरल हॉस्पिटल और जिले के मांडवी शहर के एक निजी अस्पताल का दौरा किया। एच1एन1 विषाणु के संक्रमण से कच्छ जिला सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है जहां 16 लोग मारे गए हैं और 150 मामले सामने आए हैं।