5000 साल पुराना है ये शिवलिंग, दर्शन से पूरी होती है हर मनोकामना
श्रावण मास भगवान शिव को काफी प्रिय है और इस समय देश भर के शिवालयों में शिवभक्त पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं। सावन माह के सभी सोमवार भक्तों के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं।
अहमदाबाद/नई दिल्ली : श्रावण मास भगवान शिव को काफी प्रिय है और इस समय देश भर के शिवालयों में शिवभक्त पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं। सावन माह के सभी सोमवार भक्तों के लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं।
गुजरात के मोसाद मंदिर में करीब 5000 हजार साल पुराने शिवलिंग के दर्शन के लिए भी भीड़ उमड़ रही है। यहां पर सावन भर भक्तों का मेला लगा रहता है।
मोसाद शहर से करीब 14 किमी दूर होने के चलते यह मोसाद शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है। शिवभक्त 5000 हजार साल पुराने शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आतुर रहते हैं।
यह अनोखा शिवलिंग साल 1940 में एक खुदाई के दौरान मिला था। इस शिवलिंग के दर्शन के लिए यहां पर काफी दूर-दूर से भक्त आते हैं। लोगों की मान्यता है कि इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। शिवलिंग काफी पुराना होने से लोग इसे चमत्कारिक मानते हैं।
यह मंदिर पूर्वा नदी के तट पर स्थित है और बहुत से लोग जलेश्वर महादेव मंदिर के रूप में भी जानते हैं। खुदाई में मिलने के बाद शिवलिंग की जांच की गई थी। उस समय यह बात सामने आई थी कि यह शिवलिंग करीब 5000 साल पुराना है। इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। मंदिर में साल भर शिव भक्त आते रहते हैं। सावन के महीने में यहां हर दिन मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है।